Crime against women
Every 7 minutes a crime is committed against women,
Every 26 minutes, a women is molested,
Every 34 minutes, a rape takes place,
Every 42 minutes,a women is kidnapped,
Every 93 minutes,a women is burnt to death over dowry
In every 10 rape cases 6 are of minor girls,
इन सब के बावजूद भी लड़की को ही दोष दिया जाता है ,
उनहें ही कहा जाता है कि ये मत पहन और करती रह ये सब कुछ सेहन ,
हम लड़को को क्यूं नही समझाते हैं ,
उनकी ऐसी हरकतों पर उनहें क्यूं नहीूं थप्पड़ लगाते हैं ,
हमारी भी तो इसमें बराबर की गलती है ,
हमने भी तो शरम इज्जत सिर्फ लडकियों को ही समझाया है ,
क्यूं नहीं हमने अपने बेटों को बेटियों की इज्ज़त करना बताया है ,
आज भी कई जालिमों ने लडकियों को पिंजरे की मैना बनाया है ,
सलाम है उनको जिन्होने इसे समझा और खलबआसमान में उड़ाया है।
Comments
Post a Comment